कोडरमा : लॉकडाउन के बीच कुछ जगहों पर जहां पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के काम की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जो वर्दी का रौब दिखाते नजर आ जायेंगे. कुछ इसी तरह का मामला मंगलवार को सामने आया. बीती रात अपनी बेटी का अस्पताल में प्रसव कराने के बाद खाना देकर लौट रहे मनोज मोदी की एसआई ने बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति यह कहता रहा कि वह अस्पताल से लौट रहा. बावजूद इसके उससे इस संबंध में प्रमाण मांगा जाता रहा. आरोप यह भी है कि जिस एसआई ने बेरहमी से तिलैया थाना के सामने पिटाई की वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत था. इस घटना से संबंधित पीड़ित का वीडियो व तस्वीरें तथा थाना के अंदर शराब के नशे में धुत प्रतीत होते एसआई का वीडियो सामने आने पर एसपी डाॅ एहतेसाम वकारीब ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर आरोपों में घिरे एसआई को निलंबित कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें