सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की नजर : डीसी

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर मंगलवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बिरसा सांस्कृतिक भवन में शांति समिति की बैठक हुई़.

By DEEPAK | June 3, 2025 11:09 PM
feature

प्रतिनिधि, कोडरमा

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर मंगलवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बिरसा सांस्कृतिक भवन में शांति समिति की बैठक हुई़. बैठक में डीसी ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है. साथ ही हमें विशेष एहतियात व निगरानी बरतने की जरूरत है, ताकि शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को संपन्न कराया जा सके. डीसी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरी चौकसी बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिया़ साथ ही पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया गया़ डीसी ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलंब सूचना देने की बात कही़ बैठक में एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जायेगी. बैठक में एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक अजय गोंड, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, प्रशासक नगर पर्षद झुमरीतिलैया अंकित गुप्ता,/प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शंभू कुश्वाहा, सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version