जानलेवा साबित हो रहा है सड़क पर बना गढ्ढा (फोटो)

प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पर बना बड़ा गढ्ढा जानलेवा साबित हो रहा है, यहां हर दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है.

By VIKASH NATH | July 16, 2025 6:21 PM
an image

16कोडपी20 सड़क पर बना गढ्ढा. प्रतिनिधि सतगावां. प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पर बना बड़ा गढ्ढा जानलेवा साबित हो रहा है, यहां हर दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है. खासकर बाइक सवार, ई रिक्शा सवार व अन्य वाहनों पर सवार लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. प्रखंड के घनी आबादी वाले समलडीह पंचायत के स्थित बासोडीह से नवादा जाने वाली रोड गोहलिया के समीप मुख्य मार्ग में सड़क पर करीब 20 फुट का बड़ा गढ्ढा बन गया है, यह गढ्ढा इतना खतरनाक हो गया है कि हादसे को निमंत्रण दे रहा है. वहीं सड़क के गढ्ढे में मिट्टी डाल दिया गया है. बुधवार को इस गढ्ढे में ई-रिक्शा पलटने से बाल-बाल बचे ई-रिक्शा पर सवार लोग उल्लेखनीय है कि ई रिक्शा पलटने से स्कूल जाने वाली छोटी-छोटी स्कूली बच्चियां दब गई थी और ग्रामीणों की तत्परता से सभी बच्चियों का जान बचाया गया था, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन एवं संवेदक कोई कदम नहीं उठा रहे इसके कारण दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है. 5 साल पूर्व करोड़ों रुपये से नाली निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया गया है और सड़क से ऊंचा नाली का निर्माण होने के कारण सड़क के दोनों ओर का पानी सड़क पर ही निकलता है. सड़क किनारे के घरों से निकलने वाली पानी का निकासी नहीं होने के कारण नाली का पानी लोग सड़क पर ही पानी बह रहा है, क्योंकि नाली को रोड तरफ ही खुला छोड़ दिया गया है इसके चलते सड़क पर पानी जमा रहता है, और इस रोड में भारी वाहन से सड़क टूट जाती है. वहीं वाहन चालक राहुल कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील प्रसाद, आनंदी प्रसाद, रंजन कुमार, संदीप कुमार सहित दर्जनों चालकों ने उपायुक्त व प्रखंड प्रशासन से सड़क मरम्मति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version