प्रभातफेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

प्रभातफेरी में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़

By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:38 PM
feature

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता पखवारा के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर कांको में सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान स्वच्छता से संबंधित नारे लगाये और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया़ इससे पूर्व प्रभातफेरी को केटीपीएस के डीजीएम सुखमय नायक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता अपनाने की आवश्यकता है, तभी हमारा देश विकास की ओर अग्रसर होगा़ इस अवसर पर कौशिक रॉय, आसीम अमिताभ परिडा, कुलदीप राम, नवीन कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. महबूब आलम सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र व छात्राएं शामिल थे़

स्टडी सेंटर के लिए विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल को मिली संबद्धता

कोडरमा. चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल को स्टडी सेंटर के लिए बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन से संबद्धता प्राप्त हुई है़ विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में ओपन स्कूलिंग एंड एजुकेशन के डिमांड को देखते हुए व कोडरमा जिले के विद्यार्थियों को इसकी सुविधा प्रदान करने के लिए पिछले कई महीनों से इसके लिए प्रयासरत थे़ अब स्कूल को उक्त बोर्ड से संबद्धता का पत्र प्राप्त हुआ है़ अब क्षेत्र के विद्यार्थी विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल कैंपस से ही ओपन बोर्ड से दसवीं, बारहवीं (विज्ञान, वाणिज्य व कला) में न्यूनतम शुल्क में नामांकन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं. परीक्षा की भी सुविधा विद्यालय में ही उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा स्किल एजुकेशन से संबंधित कई शॉर्ट टर्म वोकेशनल व टेकनिकल कोर्सेस की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती है़ प्रधानाचार्य राधेश्याम पंडित ने कहा कि इस बोर्ड के माध्यम से हम बेहतर शैक्षणिक माहौल बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version