सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवर पदयात्रा की तैयारी पूरी

श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से चार अगस्त को कांवर पदयात्रा निकाली जायेगी.

By ANUJ SINGH | August 2, 2025 8:44 PM
an image

झुमरीतिलैया. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से चार अगस्त को कांवर पदयात्रा निकाली जायेगी. यात्रा को सफल बनाने को लेकर तीन अगस्त को शहर में बाइक रैली निकलेगी. रैली का शुभारंभ सुबह नौ बजे अड्डी बंगला दुर्गा मंडप से होगा, जो झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए बाईपास मार्ग से इंदरवा मध्य विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न होगी. संयोजक रोहित यादव ने बताया कि रैली हर वर्ष श्रद्धालुओं में शिवभक्ति की चेतना जगाने के उद्देश्य से निकलती है. इधर, श्रीराम संकीर्तन मंडल के सचिव बबलू सिंह ने बताया कि चार अगस्त की सुबह सात बजे इंदरवा मवि से कांवर पदयात्रा की शुरुआत होगी, जो इंदरवा मवि से शुरू होकर इंदरवा चौक होते हुए गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, झंडा चौक होते हुए ध्वजाधारी धाम कोडरमा पहुंचेगी. पदयात्रा के पहले रात्रि में भजन-कीर्तन, जलपान एवं विश्राम की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गयी है. उन्होंने बताया कि नगर में तोरणद्वार, बैनर व पोस्टर के माध्यम से उत्सव का वातावरण है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देख प्रशासन सतर्क: पदयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. नगरवासियों द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन ने भी इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version