झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय इकाई एवं झारखंड प्रदेश के निर्देश पर प्रेरणा शाखा की ओर से जीवन दाता कार्यक्रम के तहत गौशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विमला शर्मा ने तुला दान कर अपने वजन के बराबर गो आहार दान किया. उन्होंने कहा कि माता-पिता और गो सेवा के संग जुड़ी संस्कृति की डोर है. मारवाड़ी युवा मंच मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि जीवन दाता उत्सव युवा पीढ़ी को अपने जीवन दाता माता-पिता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सुनहरा अवसर है. अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि गो सेवा, मातृ-पितृ बंधन, धार्मिक परंपरा तीनों का समन्वय ही जीवन दाता वंदन उत्सव का सार है. इस दौरान गौहार, चारा, रोटी एवं गुड़ आदि गाय को खिलाकर आशीर्वाद लिया. मौके पर शाखा सदस्य नेहा हिसारिया, दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें