झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा यदुटांड़ स्थित कोडरमा गौशाला परिसर में सत्र की दूसरी गौसेवा गतिविधि का आयोजन किया. इस आयोजन में मंच की सदस्यों ने मिल कर गौ माताओं के लिए हरा चारा, शुद्ध जल एवं मीठे तरबूज़ की व्यवस्था की. कहा गया कि हर मां की तरह गौमाता की सेवा करना हमारी संस्कृति और संस्कारों का अभिन्न हिस्सा है. भारतीय परंपरा में गौसेवा को पुण्य का कार्य माना गया है और प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा ही सच्चा धर्म है. आयोजन के दौरान सदस्यों ने अपने हाथों से चारा और तरबूज़ काट कर गौमाताओं को अर्पित किया. मौके पर शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, शालू चौधरी, सहायक मंत्री श्रेया केडिया, सदस्य श्वेता गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, दीपा गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें