सतगावां. थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय ईटांय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा सात में पढ़नेवाले 12 वर्षीय छात्र शनि कुमार के पिता बबलू सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा पर पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना की उचित जांच कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, टीचर ने कहा कि पिता के द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है. बच्चे के साथ सिर्फ डाट फटकार की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें