योजनाओं में प्रगति कम है, तेजी लायें 8कोडपी10 बैठक में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड सभागार में बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ श्री महतो ने सभी संबंधित अधिकारियों को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सभी प्रमुख सूचकांकों (इंडिकेटर) पर बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उनमें कार्यों को गति देते हुए समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विभागीय समन्वय को और सशक्त बनायें. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-जीवन मिशन, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि आकांक्षी प्रखंडों में संचालित योजनाएं आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी हैं, अतः इनकी गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर आकांक्षी प्रखंड मित्र अंकित कुमार सिंह, बीपीएम स्वास्थ्य धर्मेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें