पोषण पखवाड़ा को लेकर प्रचार वाहन रवाना

प्रखंड से पोषण पखवाड़ा के तहत प्रचार वाहन को बीडीओ सह सीडीपीओ ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By PRAVEEN | April 12, 2025 11:10 PM
an image

जयनगर. प्रखंड से पोषण पखवाड़ा के तहत प्रचार वाहन को बीडीओ सह सीडीपीओ ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन क्षेत्र में घुम-घुम कर लोगों को पोषण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संतुलित आहार, एनीमिया, किशोर स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेगा. बीडीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन हर वर्ष बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. इस पहल से कुपोषण को समाप्त करने की दिशा में मदद मिलेगी है. प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर ऑडियो-विजुअल माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर मुखिया सहित कई लोग मौजूद थे.

लाभुकों के आवेदन को सही ढंग से सिस्टम में दर्ज करें : बीडीओ

जयनगर. बीडीओ गौतम कुमार ने प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर बीडीओ ने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के आवेदन प्राप्त करें. साथ ही आवेदन को सिस्टम में सही ढंग से दर्ज करें. जिन पंचायतों में एक से अधिक सहायक कार्यरत हैं, वे रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में ड्यूटी करें. साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version