ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के मामले में छापेमारी

पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी की गयी.

By ANUJ SINGH | June 29, 2025 8:32 PM
an image

कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली कि कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के पास राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह (पिता-सरजू सिंह) अपने घर में सहयोगी के साथ मिलकर लोकाई के जंगल क्षेत्र से उत्खनित ब्लू स्टोन को राजस्थान भेजने का योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने उनके घर पर छापेमारी की और एक अभियुक्त लोचनपुर निवासी बंटी कुमार रजक (पिता-स्व कमल धोबी) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ललन सिंह के घर में रखे करीब 15 किलो ग्राम ब्लू स्टोन बरामद किये गये, जबकि कार (आरजे-45सीआर-2151) एवं (जेएच-07एच-0050) की जांच में दो डायरी, एक कॉपी एवं दो मोबाइल बरामद किये गये. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि ब्लू स्टोन की खरीद-बिक्री के संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए ललन सिंह अन्य सहयोगी के साथ अपने घर में इकट्ठा हुए थे. पुलिस को आते देख सभी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बंटी ने बताया कि ललन सिंह एवं सिकेंद्रा दास बरसोतियाबर के नेतृत्व में सभी लोग अवैध उत्खनन कर ब्लू स्टोन को खरीद वाहनों के माध्यम राजस्थान ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं. इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या-110/25 मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में पुनि विकास कुमार पासवान थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक हेमा कुमारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version