बसकटवा-यदुग्राम के बीच भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित, रातभर चला राहत कार्य (फोटो)

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के तत्पर प्रयासों से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी.

By VIKASH NATH | July 16, 2025 5:09 PM
an image

मूसलधार वर्षा से डाउन रेल पथ बाधित, पहली ट्रेन 13010 को सुरक्षित निकाला गया

16कोडपी6

16कोडपी7

प्रतिनिधि

झुमरीतिलैया. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के तत्पर प्रयासों से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी. घाटी क्षेत्र में बसकटवा और यदुग्राम स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर संख्या 420/02 पर मूसलधार वर्षा के कारण भूस्खलन (पहाड़ी धंसान) हो गया, जिससे डाउन रेल पथ (गाड़ियों की दक्षिण दिशा की पटरियां) पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. रात्रि 10 बजकर 40 मिनट पर पूर्व मध्य रेलवे के सामान्य नियंत्रण कार्यालय धनबाद द्वारा घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही सभी राहत शिविर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उनके स्थानों पर वर्दी में मुस्तैद रहने और स्थिर खड़ी कोचिंग रेलगाड़ियों (यात्री गाड़ियों) की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा उनके सहयोगी कर्मचारियों के साथ-साथ गझंडी क्षेत्र के सहायक मंडल अभियंता, रेल पथ निरीक्षक, कार्य निरीक्षक तथा बिजलीकरण शाखा के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंची विद्युत शाखा की टीम ने रात्रि 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक स्थल का निरीक्षण कर रेल पथ को सुरक्षित चलने योग्य प्रमाणित किया. अप रेल पथ (उत्तरी दिशा की पटरियां) का परिचालन पहले से ही सामान्य था. घटनास्थल पर पहली रेलगाड़ी संख्या 13010 को रात्रि 1 बजकर 2 मिनट पर डाउन पथ से सुरक्षित रूप से निकाला गया, और प्रातः 3 बजे तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version