झुमरीतिलैया. पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल ने सघन टिकट जांच अभियान चलाया. मेगा टिकट जांच अभियान कोडरमा सहित धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष निगरानी के तहत चला. जांच के दौरान कुल 1066 यात्री बेटिकट, बुक किये बगैर सामान के साथ यात्रा करते पकड़े गये. इनसे कुल 6,42 लाख 465 रुपये का जुर्माना वसूला गया. धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अभियान पूर्व नियोजित था और इसका उद्देश्य रेल यात्रियों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है.
संबंधित खबर
और खबरें