झुमरीतिलैया . कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने आरपीएफ जवानों के साथ गिरिडीह जिले के मकतपुर चौक स्थित स्कूल के सामने एक लोहार की दुकान में छापामारी की. छापेमारी में रेलवे का 23 पेंड्रोल क्लीप, पेंड्रोल क्लीप से बना पांच बडा, छेनी, पांच छोटी छेनी व 15 इंच लंबा रेल लाइन का टुकड़ा मिला है. पुलिस ने इस मामले में विशाल कुमार विश्वकर्मा (पिता-स्व शिव प्रसाद विश्वकर्मा) नगीना सिंह रोड गिरिडीह वार्ड-16 को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान दुकान से कई सरसी, हथौड़ा, रेती व छेनी बनाने के सामान बरामद किये गये. इस संबंध में आरपीएफ ने कांड संख्या 5/25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें