झुमरीतिलैया. श्याम मंदिर में सोमवार कई अनुष्ठान किये गये. बाबा श्याम के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, बारस ज्योत के साथ बाबा श्याम को खीर चुरमा का भोग लगाया गया. श्याम मंदिर में नेहा महावीर खेतान ने जोत ली. इस दौरान ताली कीर्तन का आयोजन हुआ. हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा.. तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ के जयकारे होते रहे. गायकों ने दो दिन के बदले में तीस दिनों तक मौज करूं..अपने ठाकुर की सेवा भजनों से रोज करूं…की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमाया. मौके पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड़ी यश बंसल, रोहित कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, गोपाल बगड़िया, पवन खेतान, गोपाल मोदी, संदीप हिसारिया, अनुराग हिसारिया, अमित बंसल, मनोज पिलानिया, कविता पिलानिया, सहित अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें