डोमचांच में राजद ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती व नयी दिशा देने का संकल्प लिया.

By ANUJ SINGH | July 5, 2025 9:02 PM
feature

डोमचांच. कर्पूरी ठाकुर चौक पर शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में राजद का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया. जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राजद का झंडा फहराया गया. नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती व नयी दिशा देने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि राजद बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. चुनाव में तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है. मौके पर राजद जिला युवा अध्यक्ष मनोज रजक, विजय यादव, प्रकाश यादव, अरुण पंडित, सुभाष कुमार, सीताराम, मुकेश गोस्वामी, ब्रह्मदेव साव, महेंद्र मोदी, अमर रजक, उदय कुमार, संदीप चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, कामरान खान, दिनेश यादव, राजू यादव, प्रवीण कुमार यादव, अशोक यादव, उमेश दास, शमशाद अंसारी, सीताराम यादव, चमरू प्रकाश यादव, राधे यादव, सुभाष यादव, देवनारायण यादव, संजय यादव, किशोरी यादव, रामू यादव, मोहम्मद रजाक ,सरजू राम ,नरेश सिंह, संतोष राम, सुरेश रजक, मुकेश चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version