झुमरीतिलैया, श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित 26वें कांवरयात्रा में राजद की अहम भूमिका रही. राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप चौक के समीप सेवा शिविर लगा. यहां कांवर यात्रियों के लिए लस्सी, जूस और पानी की व्यवस्था की गयी. राजद कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने कांवरियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शिव की आराधना करनेवालों की अद्भुत तस्वीर कोडरमा में अंतिम सोमवारी को देखने को मिलती है. राजद सेवा और समर्पण में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में राजद ने जिम्मेवारी का निर्वहन किया है. शिविर में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप सदस्य सह कांग्रेस नेता लक्ष्मण यादव, कंचन यादव, मो मुबारक, घनश्याम तुरी, महेश यादव, कुलदीप यादव, विजय यादव, चरणजीत सिंह, धीरज यादव, अमरजीत कौर, दीपक यादव, मंटू यादव, संतोष चंद्रवंशी, पंकज राणा, डालो पासवान, मुन्ना शर्मा, बुलाकी प्रसाद, मंजू देवी, अमर कुमार, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें