मरकच्चो. मरकच्चो स्थित सर्वोदय जमा दो उवि स्टेडियम में शनिवार को राजद का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने की, संचालन युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव ने किया. मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया तथा मिठाइयां बांटी. अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि कोडरमा जिला के सभी प्रखंडों में राजद पार्टी में काफी मजबूती आयी. आनेवाले चुनाव में राजद जीत का परचम लहरायेगी. पार्टी के जिला महासचिव डॉ सरफराज नवाज ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता राजद को मजबूती देगी. मौके पर सहदेव यादव, सुभाष यादव, तौकीर आलम, बबलू यादव, अयाज अहमद, रंजीत कुमार यादव, लालू यादव, राजेश पासवान, बलदेव यादव, मो. अमानत, राजेश यादव, सुनील यादव, नारायण दास, आनंद दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें