कोडरमा में सड़क दुर्घटना में नाबालिग समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घाटी में मची चीख-पुकार
Road Accident in Koderma: कोडरमा जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद कोडरमा घाटी में जहां हादसा हुआ, चीख-पुकार मच गयी. बाइक को ठोकर मारने वाला कंटेनर भी पलटकर खाई में जा गिरा.
By Mithilesh Jha | July 17, 2025 8:30 PM
Road Accident in Koderma: झारखंड के रांची-पटना मार्ग स्थित कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल बंदरचुंवा के समीप गुरुवार 17 जुलाई की शाम एक सड़क हादसे में नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. दिबौर मेघातरी से एक ही बाइक पर सवार होकर नाबालिग समेत 4 युवक तारा घाटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में मरने वाले और घायल लोग बिहार के रहने वाले
इस हादसे में अकबरपुर (बिहार) निवासी राहुल भुइयां, मेघातरी निवासी अमित कुमार (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. काली मंडा मेघातरी निवासी मोहित कुमार (18) और कुशहना मेघातरी निवासी अमर भुइयां (30) गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल मोहित कुमार ने सदर अस्पताल में तोड़ा दम
घायलों में मोहित कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. अमर भुइयां को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर, हादसे के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा.
हादसे के बाद चीख-पुकार से पूरी घाटी दहल उठी. मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों और मृतकों को सदर अस्पताल भेजा गया. तीनों मृतक व घायल एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .