झुमरीतिलैया. आरपीएफ ने शनिवार को कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब बरामद की है. वहीं एक तस्कर वरुण कुमार (18) पिता-हरिद्वार सिंह को गिरफ्तार किया है. वह गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी का रहनेवाला है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर पिठ्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में युवक को देखा गया. पूछताछ करते हुए बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं गाड़ी संख्या 12801 अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस में भी शराब बरामद हुई. इंस्पेक्टर के अनुसार ट्रेन के गझंडी रेलवे स्टेशन पास करने के क्रम में साधारण कोच की जांच करने पर पिठ्ठू बैग शौचालय के पास मिला. पूछताछ में किसी ने अपना दावा नहीं किया. बैग से 23 पीस बीयर, चार बोतल अंग्रेजी शराब व आठ पैकेट देसी शराब बरामद की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें