झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, प्रधान आरक्षी अरुण कुमार राम, आरश्री राजेश कुमार ने कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर गश्ती के दौरान यात्री शेड से दो पीट्ठू बैग बरामद किया. बैग के संबंध में पूछे जाने पर वहां बैठे यात्रियों ने अपना कोई दावा पेश नहीं किया. बैग खोलने पर उसमें तीन राॅयल चैलेंज प्रीमियम विहिस्की प्रत्येक की क्षमता 375 मिली लीटर, 15 राॅयल स्टैग डीलक्स बरामद की गयी. शराब की कुल क्षमता 6750 मिली लीटर और कुल कीमत 6660 है. बरामद शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें