झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता व बल सदस्यों ने गश्ती के दौरान में अंग्रेजी शराब जब्त की है. गश्ती के क्रम में कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर स्थित न्यू एफओबी के नीचे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा संदिग्ध अवस्था में पाया. बोरा खोल कर देखा गया, तो उसमें 10 राॅयल स्टैग मिला, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 375 मिलीलीटर थी, जिसकी कीमत 370 रुपये थी. कुल बरामद शराब की कीमत 3700 रुपये है. बरामद शराब की जब्ती सूची बना कर उसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें