साहेब सच्चे लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे : डॉ नीरा

संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को जिले में धूमधाम से मनी. विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा के बाबा आंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:45 PM
an image

कोडरमा. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को जिले में धूमधाम से मनी. विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा के बाबा आंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरीय नेता रवि मोदी, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, महामंत्री शिवेंद्र नारायण आदि मौजूद थे़ मौके पर विधायक ने कहा कि बाबा साहेब सच्चे अर्थों में भारत रत्न व लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे़ समतामूलक व न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा़ हम सभी लोगों को उनके जीवन से संघर्ष और चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने की प्रेरणा लेनी चाहिए़ इस अवसर पर भाजपा नेता रामनाथ सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, विनोद कुमार मुन्ना, नरेंद्र सिंह, सुनील पंडित, गौतम कुमार, दिनेश सिंह, हरि पंडित, नीलेश कुमार, नगीना पासवान व अन्य मौजूद थे़

डीडीसी ने दी श्रद्धांजलि

हाशिये पर खड़े हर इंसान की बराबरी की पहली सीढ़ी है शिक्षा

इधर, कोडरमा के बसधरवा में आंबेडकर क्लब के द्वारा जयंती मनाई गई़ इस दौरान केक काटने के बाद बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. रघुनाथ कुमार दास के संचालन में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का मानना था कि शिक्षा हाशिये पर खड़े हर इंसान की बराबरी की पहली सीढ़ी है़ कलम से क्रांति करने वाले बाबा साहेब के देश में आज शिक्षा बाजार बन गया है़ दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने कहा कि हम जब बाबा साहेब की 134वीं जयंती मना रहे हैं, उस दौर में वंचितों को अधिकार देने वाला संविधान पर हमला बढ़ गया है. कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढ़ांचे को नष्ट किया जा रहा है. इसलिए संविधान की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना होगा. सभा को जगदीश राम, मुरली राम, लेखराज दास, डालेश्वर राम, तानेश्वर राम, शिवपूजन पासवान आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रघुनाथ दास, महेश दास, जीतन दास, दशरथ दास, रमेश दास, भूनेश्वर दास, राजकुमार दास, अजय दास, कुलदीप दास, महेन्द्र दास, सागर दास, सुरेश दास, रामजीत दास, सुजीत, अर्जुन दास, बिनोद, टीपन दास, शंकर दास, गोविंद दास, मुंशी दास, सुनील, बिरेन्द्र आदि की सराहनीय भूमिका रही.

कांग्रेस ने बाबा साहेब को नमन किया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में तिलैया बस्ती स्थित आंबेडकर चौक में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को नमन किया गया़ इस दौरान आंबेडकर की प्रतिमा पर नेताओं ने पुष्प अर्पित किया़ जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय समाज में समानता लाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया़ आज मोदी सरकार लगातार संविधान को तोड़ने का काम कर रही है़ कार्यक्रम को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण साव, प्रदीप सिंह, गालिब मंसूरी, राम लखन पासवान, अशरफ अली, हृदयानंद मिश्रा आदि ने संबोधित किया़ मौके पर नवनीत ओझा, उपेंद्र सिंह, सूरज यादव, अशोक रविदास, दिलीप राम, उमाशंकर रविदास, सीताराम पासवान, लकी कुमार, बजरंगी राम, उर्मिला देवी, प्रकाश रविदास आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version