गुरुवाणी व शबद-कीर्तन से संगत निहाल

डॉक्टर गली स्थित गुरुद्वारा कालगिधर सिंह सभा और गुरुद्वारा गुरु सिंह खलासा स्थापना दिवस व बैसाखी पर्व धूमधाम से मना.

By PRAVEEN | April 13, 2025 9:44 PM
an image

झुमरीतिलैया. डॉक्टर गली स्थित गुरुद्वारा कालगिधर सिंह सभा और गुरुद्वारा गुरु सिंह खलासा स्थापना दिवस व बैसाखी पर्व धूमधाम से मना. गुरुद्वारा में आस्था, भक्ति, भजन और सेवा की अद्भुत मिसाल देखने को मिली. डॉ गली स्थित गुरुद्वारा कालगिधर सिंह सभा में दो दिन से चल रहे अखंड पाठ का रविवार को विधिवत समापन हुआ. पाठ हरजिंदर सिंह भल्ला के द्वारा आरंभ कराया गया था. समापन उपरांत विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें भाई निरंजन सिंह ने गुरुवाणी, शबद-कीर्तन और प्रेरणादायक वचनों से संगत को निहाल किया. उन्होंने कहा कि बैसाखी पर्व पर फसल की कटाई होती है. यही वह दिन है जब गुरु गोविंद सिंह जी ने अमृत पान करवा कर खालसा की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि खालसा मेरो रूप खास, खालसे में हूं मैं निवास. कार्यक्रम के दौरान जो बोले सो निहाल के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. गुरुद्वारा के प्रधान बलवंत सिंह लांबा ने ऑनलाइन जुड़ी संगत को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के अंत में अटूट लंगर का आयोजन हुआ. इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह भल्ला, सचिव संजू लांबा, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह के साथ-साथ पुष्पेंद्र सिंह, कुलबीर कालरा, बिल्लू सिंह ओबेरॉय, बूटी सिंह, विनेश छाबड़ा, करण अजवानी, बाब्लू बग्गा, गोल्डी भाटिया, सनी बग्गा, मनमोहन सलूजा, हरजीत सिंह सलूजा, मंजीत कौर, अमन कौर, कुलदीप कौर, त्रिलोचन कौर, स्वीट कौर सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.

पटना से आये रागी जत्थे ने बांधा भक्ति का समा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version