झुमरीतिलैया. मिथिला सखियों की ओर से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संचालन सुलेखा झा ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मिथिला सखियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सुलेखा झा ने हम गर्व कोना नयी करिए..हम छी मिथिला धाम के..गीत पर सभी को झूमाया. डॉली सखी और कल्पना ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. मिथिला सखी के हास्य व्यंग्य गड़बड़ समाचार ने सभी को गुदगुदाया. सखियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मिथिला के संस्कृति को गौरवांवित किया. मौके पर संयोजिका सुलेखा झा, मिथिलेश झा, ज्योति झा, पूजा मिश्रा, पूजा झा, पिंकी पाठक, डॉली झा, कल्पना झा, अर्चना श्रीवास्तव, संजना झा, प्रियंका झा आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें