झुमरीतिलैया. तनिष्क कोडरमा में सावन क्वीन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत फ्रेंचाइजी संतोष देवी ने दीप प्रज्वलित कर की. फ्रेंचाइजी श्री हर्ष ने बताया कि तनिष्क, कोडरमा में इस समय कई आकर्षक ऑफर्स चल रहे हैं. इनमें शुभ विवाह के तहत विवाह ज्वेलरी पर विशेष छूट, फेस्टिवल ऑफ डायमंड के तहत डायमंड ज्वेलरी पर आकर्षक ऑफर और ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज के तहत पुराने सोने के बदले नये सोने पर छूट शामिल है. तनिष्क कोडरमा में ज्वेलरी की एक विस्तृत शृंखला उपलब्ध है, जिसमें विभिन्न प्रकार के डिजाइन और स्टाइल शामिल हैं. आनेवाले धनतेरस और त्योहार के सीजन को देखते हुए तनिष्क में और भी आकर्षक ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे. फ्रेंचाइजी श्री हर्ष जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें तनिष्क की ज्वेलरी कलेक्शन को और अधिक जानने के लिए आमंत्रित किया. इस आयोजन के माध्यम से तनिष्क ने एक बार फिर से अपनी अद्वितीय ज्वेलरी कलेक्शन और ग्राहक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है. सावन क्वीन प्रतियोगिता में ऋचा भदानी ने प्रथम, सारिका गुप्ता और नेहा गर्ग ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें