कोडरमा बाजार. जिला प्रशासन कोडरमा एवं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लाइफलाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम 11 से 30 जुलाई तक होगा. शिविर कोडरमा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास लगेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीओ रिया सिंह ने शनिवार को कोडरमा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समय पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टोकन काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी एरिया, उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाएं, ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, बीडीओ मनोज कुमार रवि, इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें