गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शबद ज्ञान प्रतियोगिता

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष धार्मिक प्रश्नोत्तरी और शबद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By ANUJ SINGH | June 19, 2025 8:59 PM
an image

झुमरीतिलैया.हिमाचल प्रदेश से आयी 18 सदस्यीय संगत की टोली की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष धार्मिक प्रश्नोत्तरी और शबद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह आयोजन बच्चों और युवाओं को सिख इतिहास और गुरबाणी की गहराई से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत 11 बजे शबद गायन और अरदास कीर्तन के साथ हुई. संगत का स्वागत सिख समुदाय के डॉ नीलम कौर, सुरेंद्र पाल सिंह ने किया. कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक प्रश्नोत्तरी, शब्दार्थ, शबद पठन और गुरुवाणी व्याख्यान में भाग लिया. संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह समूह पिछले कई वर्षों से देशभर में भ्रमण कर गुरुवाणी की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचा रहा है. यह संस्था बच्चों को न केवल धार्मिक ज्ञान देती है, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और संस्कारों से भी जोड़ती है. इस अवसर पर बच्चों को धार्मिक पुस्तकों, प्रमाण पत्रों और उपहारों से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में संगत के लिए विशेष प्रसाद और लंगर की व्यवस्था की गयी थी. अध्यक्ष हरजीत सिंह सलूजा सचिव गुरभेज सिंह संयोजक यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को सिख धर्म के गौरवशाली इतिहास और गुरुओं की शिक्षाओं से अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अगला विशेष दीवाना 20 जून को सुबह सात बजे आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version