मरकच्चो. प्रखंड के चौपनाडीह पंचायत अंतर्गत बेलाडीह में खेत में काम कर रहे किसान विनोद यादव (45) की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह विनोद यादव घर से कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान मेढ़ बनाने के क्रम में बिल से निकले विषैले सांप ने उसे डंस लिया. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इधर, बेलाडीह गांव में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की असामयिक मौत से मातम का माहौल है. छह दिन पूर्व ही गांव के एक युवक को हाथी ने मार डाला था.
संबंधित खबर
और खबरें