सौतेली दादी ने ली थी छह साल के पोते की जान

तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पार गझंडी में गत दिन छह वर्षीय विक्रम कुमार उर्फ सौरव की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए सौतेली दादी को गिरफ्तार किया है़

By PRAVEEN | April 16, 2025 10:13 PM
an image

कोडरमा. तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पार गझंडी में गत दिन छह वर्षीय विक्रम कुमार उर्फ सौरव की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए सौतेली दादी को गिरफ्तार किया है़ सौतेली दादी ने द्वेष व दुर्भावना से ग्रसित होकर पोते की जान ली थी़ उसने साड़ी के टुकड़े से बच्चे का गला घोंट दिया था़ स्वभाविक मौत साबित करने के लिए यूं ही छोड़ दिया था़ हत्या के आरोप में गिरफ्तार 57 वर्षीय रेखा देवी (पति मनोज यादव) को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है़ एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पूनम देवी (पति अरविंद यादव) द्वारा गत दिन शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उनके छह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की परिवार के लोगों ने हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया है़ मामले की गंभीरता को देखते हुए इसका उद्भदन एवं कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ गठित टीम ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया़ घटना को लेकर थाना कांड संख्या 123/25 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. जांच के क्रम में कांड की प्राथमिकी अभियुक्त रेखा देवी जो कि मृतक की सौतेली दादी है का बयान बदलता रहा़ ऐसे में संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली. ऐसे में रेखा देवी को गिरफ्तार किया गया़ आरोपी महिला ने बताया कि द्वेष की भावना से उसने घटना को अंजाम दिया है़ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, गमछा, टी शर्ट आदि बरामद किया है़ हत्या में परिवार के किसी अन्य सदस्य की भूमिका सामने नहीं आयी है़ हत्या के पीछे संपत्ति विवाद है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मेनका बिरूली, अभिमन्यु परिहारी, महादेव पांडेय, नरेश सिंह व अन्य शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version