झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को सदस्यता अभियान की शुरूआत डोमचांच व झुमरीतिलैया नगर क्षेत्र से की गयी. पहले ही दिन सैकड़ों विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को संगठन की कार्यशैली, उद्देश्य और इतिहास से अवगत कराया. बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. यह शैक्षणिक सुधार के साथ विद्यार्थियों के सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है. जिला संयोजक अतुल आनंद ने कहा कि सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करना है. सुभाष मेहता ने जानकारी दी कि इस बार जिले में 8000 से अधिक विद्यार्थियों को परिषद का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें