स्वदेशी जागरण मंच ने की बैठक

शिव तारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुई

By VIKASH NATH | May 18, 2025 10:35 PM
feature

प्रांत विचार वर्ग 25 से, प्रशिक्षण दिया जायेगा 18कोडपी21 बैठक में मंच के लोग. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. शिव तारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुई. बैठक में आगामी प्रांत विचार वर्ग के आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रांत विचार वर्ग 25 से 26 मई तक आयोजित किया जायेगा. इस दो दिवसीय वर्ग में झारखंड प्रांत के विभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस वर्ग का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है, ताकि स्वदेशी विचार एवं भावना को झारखंड के एक-एक घर तक पहुंचाया जा सके. प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक ले जाने हेतु कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, संगठनात्मक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से सशक्त किया जायेगा. वर्ग को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वर्ग आयोजन समिति का भी गठन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय मेला प्रमुख सचिन बरियार, क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय संगठन अजय कुमार, प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय, प्रांतीय परिषद सदस्य एडवर्ड्स सोरेन, प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर, संघर्ष वाहिनी प्रमुख सूरज कुमार मोदी, सह संयोजक सुभाष कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह मनोज कुमार, सह जिला कार्यवाह सुनील कुमार, जिला संपर्क प्रमुख दिलीप कुमार, विद्या भारती से नारायण सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र कुमार, विजय वर्णवाल, सुबोध कुमार, नितेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र मोदी, अशोक प्रसाद, रामावतार साहू, राजेंद्र प्रसाद वर्णवाल आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी मंच के जिला संयोजक प्रदीप सुमन दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version