झुमरीतिलैया. अहिवरण वंशज मोदी बर्णवाल समाज की ओर से कांवर पदयात्रियों के बीच पानी व मिठाई का वितरण किया गया. झरना कुंड से जल लेकर पैदल ध्वजाधारी पहाड़ तक जानेवाले कांवर पदयात्रियों के लिए यह व्यवस्था की गयी थी. महाराणा प्रताप चौक के निकट जी-7 फर्नीचर के पास परियोजना निदेशक विकास बर्णवाल के देखरेख में वितरण हुआ. अहिवरण वंशज से जुड़े सदस्य राजेश बर्णवाल समेत जी7 फर्नीचर के निदेशक ने भाग लिया. मौके पर अध्यक्ष प्रवीण मोदी ने कहा कि सावन के पवित्र माह की आखिरी सोमवारी को श्रद्धा के साथ हजारों लोग झरना कुंड से जल उठा ध्वजाधारी पहाड़ तक पैदल जाते हैं. मौके पर सचिव चंदन कुमार बर्णवाल, कोषाध्यक्ष अजय बर्णवाल, संरक्षक सूर्योदय मोदी, पूर्व सचिव पंकज बर्णवाल, सह सचिव बिनोद मोदी, कार्यकारी सदस्य शंभु बर्णवाल, महिला मोदी बर्णवाल समाज की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी बर्णवाल, योग शिक्षिका सुषमा सुमन, योग शिक्षिका चंद्र लता बर्णवाल, पूनम बर्णवाल, विकास बर्णवाल, अजीत बर्णवाल मरकच्चो, विक्रम कुमार बर्णवाल, अमित बर्णवाल, संजीव बर्णवाल, बीरेंद्र मोदी, सुनील मोदी, वरुण मोदी, प्रवीण कुमार, सूरज सौरभ, सकल देव मोदी, आनंद मोदी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें