एक दिन अनुपस्थित रहने पर बच्चे की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई, BEEO ने कहा होगी कार्रवाई

शुक्रवार को जब बच्चा विद्यालय पहुंचा, तो शिक्षक नकुल यादव आग बबूला हो गये और बच्चे की जम कर पिटाई करने लगे़ बच्चे की चीख से आसपास के लोग विद्यालय के पास पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2023 9:16 AM
an image

प्रखंड की दक्षिणी पंचायत में एक निजी विद्यालय के शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है़ यहां शिक्षक ने प्री नर्सरी के छात्र की सिर्फ इसलिए जम कर पिटाई कर दी, क्योंकि बच्चा एक दिन विद्यालय में अनुपस्थित हो गया था़ मामला मरकच्चो मध्य पंचायत के रोशनबागी में संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का है़ घटना शुक्रवार सुबह की है़ जानकारी के अनुसार, पांच वर्षीय मो टाइगर उक्त विद्यालय में प्री नर्सरी का छात्र है.

पिछले दिन वह अपने स्कूल नहीं आया था. शुक्रवार को जब बच्चा विद्यालय पहुंचा, तो शिक्षक नकुल यादव आग बबूला हो गये और बच्चे की जम कर पिटाई करने लगे़ बच्चे की चीख से आसपास के लोग विद्यालय के पास पहुंचे़ पिटाई होता देख किसी ने बच्चे के परिजन को इसकी सूचना दी़ इसके बाद बच्चे के परिजन विद्यालय पहुंचे़ परिजनों ने अपने बच्चे को दर्द से बिलबिलाता हुआ पाया़ बच्चे के कनपटी पर थप्पड़ के तथा उसकी पीठ पर छड़ी के कई निशान थे़ बच्चा दर्द से चीख रहा था.

परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गये और उसका प्राथमिक उपचार कराया़ घटना से बच्चा पूरी तरह सहमा हुआ है़ घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की़ इसके बाद पुलिस विद्यालय पहुंची व आरोपी शिक्षक से पूछताछ की. मामले को लेकर पूछे जाने पर बीइइओ जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है़ शनिवार को इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version