महिला विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार : विधायक

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्रैंड सूर्या होटल में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक सह मुख्य सचेतक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे.

By PRAVEEN | April 11, 2025 9:25 PM
an image

कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्रैंड सूर्या होटल में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक सह मुख्य सचेतक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे. जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कोडरमा में संगठन मजबूत है, लेकिन उसे और भी मजबूत करने की आवश्यकता है. पार्टी कार्यकर्ता अपने दायित्व को ईमानदारी से समझें और पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ें. कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गरीब, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक व आम लोगों की पार्टी है. पार्टी में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है. केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है. झारखंड में इन्हें करारा जवाब मिला है, जिसके चलते यह सत्ता से विगत पांच सालों से बाहर है. राज्य में हमारी सरकार ने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ कर सही मायने में सशक्तिकरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है. केंद्र की भाजपा सरकार महिला विरोधी है. आज तक उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ भी अच्छा कार्य नहीं किया है. आनेवाले दिन में केंद्र से भी उनकी विदाई तय है. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता अरुण साहू ने कहा कि कोडरमा का संगठन मजबूत हो इसके लिए सभी का प्रयास जरूरी है. बैठक को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव ईश्वर आनंद, प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, प्रमोद वर्णवाल, प्रदीप सिंह, श्रवन कुमार, राजू सिंह, बेबी सिन्हा, फैयाज अब्बू केशर व अशरफ अली ने संबोधित किया़ इस अवसर पर दशरथ पासवान, राम लखन पासवान, आशीष पांडेय, नवनीत ओझा, भोला दास, संजय रविदास, उमाशंकर रविदास, अनिल दास, दीनदयाल उपाध्याय, सरोज मेहता, अर्जुन पासवान, पप्पू कुमार, गुड्डू सिंह, पृथ्वी सिंह, पवन सिंह, गौतम सिंह, प्रकाश रजक, प्रभात राम, अरुण सिंह, अनिल दास, पवन सिंह, हरभजन सिंह, काजल कुमारी, पीयूष कुमार, अविनाश कुमार, गणेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, रणजीत सिंह, संजय शर्मा, भोला साव, शंकर यादव, सोनू वारसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version