कोडरमा. श्री दिगंबर जैन समाज ने गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया़ इस दौरान बारिश के बीच शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें भगवान का पालकी रथ आकर्षण का केंद्र रहा़ शोभायात्रा में जैन मुनि श्री विशल्य सागर जी शामिल हुए़ इस दौरान झमाझम बारिश देख विशल्य सागर जी ने कहा कि भगवान इंद्र ने आज स्वयं भगवान महावीर का अभिषेक किया है़ शोभायात्रा में शामिल जैन समाज के महिला-पुरुष ने रथ के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया़ इस दौरान भगवान महावीर के जयकारों और अहिंसा के संदेशों का उद्घोष किया गया़ जियो और जीने दो के जयकारे से शहर गूंज उठा़ इससे पहले श्री दिगंबर जैन मंदिर से परम पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी के सानिध्य में यात्रा की शुरुआत की गयी. बैंड, नगाड़ा के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया़ यात्रा में जैन समाज की महिलाएं पीला वस्त्र और पुरुष श्वेत वस्त्र में साथ-साथ चल रहे थे़ जैन स्कूल के बच्चे अपने स्कूल बैंड के साथ तो जैन महिला संगठन डांडिया और भक्ति गीत गाते हुए जैन ध्वज के साथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे़ मौके पर सुबोध गंगवाल, लट्टू, संजय छाबड़ा, आनंद अजमेरा अपनी पूरी संगीत म्यूजिशियन पार्टी के साथ भगवान महावीर के जन्म कल्याणक गीत का उद्घोष किया़ स्टेशन रोड डॉक्टर गली जैन मंदिर से देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर संजय-ममता जैन सेठी के द्वारा विराजमान किया गया़ रथ पर सारथी के रूप में मूलचंद सुशील-शशि जैन छाबड़ा परिवार, खजांची सुरेश-सिद्धार्थ जैन सेठी परिवार के सदस्य थे, जबकि चार अन्य परिवार को चवर ढुलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ़ भगवान का रास्ते में जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी़ शोभायात्रा डॉक्टर गली जैन बड़ा मंदिर से स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, पानी टंकी रोड होते हुए नया मंदिर पानी टंकी रोड पहुंचकर समाप्त हुई. आयोजन को समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, सुनील जैन सेठी, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन, नीलम सेठी, आशा गंगवाल, सुशील जैन छाबड़ा, सुरेश जैन झाझंरी, जयकुमार जैन गंगवाल, ललित जैन सेठी, आशीष जैन सेठी, अभिषेक जैन गंगवाल, विकास, विवेक, राजा जैन सेठी, शैलेश जैन छाबड़ा, नवीन जैन, राजकुमार जैन आदि ने सफल बनाया़
संबंधित खबर
और खबरें