कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदेडीह गांव में आशुतोष रजक की पत्नी मनीषा कुमारी (23) का शव ससुराल में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई नितेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी बहन के घर से फोन आया कि वह बीमार है. जल्दी से आ जाओ. जब वह बहन के घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी बहन का शव खपरैल घर के एक कमरे में बांस में लगे फंदे के सहारे झूल रहा था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. नितेश ने ससुरालवालों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. भाई के अनुसार मनीषा की शादी 2021 में चांदेडीह निवासी आशुतोष रजक से हुई थी. शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं. कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि घटना की जांच विभिन्न दृष्टिकोण से की जा रही है. मृतका के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें