मरकच्चो. प्रखंड के कुशाहना, दशारोखुर्द में सात लाख की लागत से लगे पांच एचपी सोलर आधारित सिंचाई सिस्टम का उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम से किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी और किसान उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. किसानों को आत्मनिर्भर और खेत को हरा भरा बनाने के लिए सोलर सिस्टम से सिंचाई सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद विभिन्न माध्यमों से राजस्व संग्रह कर किसानों के हित में स्व आय मद से पांच एचपी सोलर सिस्टम सेट लगवा रही है. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, जिप प्रतिनिधि रविशंकर कुमार उर्फ मंटू तिवारी, पंचायत सचिव मनोहर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, महादेव यादव, चंद्रदेव यादव, सुखदेव यादव समेत स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें