झुमरीतिलैया. जिले के गोशाला पावर सब स्टेशन में गुरुवार को पहला स्मार्ट फीडर मीटर लगाया गया़ यह कदम जिले में ऊर्जा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया है़ मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता विनय कुमार और कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने स्मार्ट फीडर मीटर की उपयोगिता और इसके लाभ के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर जैसे आंकड़ों को वास्तविक समय में प्रदर्शित करता है, इससे ऊर्जा वितरण को बेहतर तरीके से अनुकूलित किया जा सकेगा और किसी भी संभावित समस्या का तुरंत पता लगाया जा सकेगा़ उन्होंने बताया कि स्मार्ट फीडर मीटर से ग्रिड दक्षता और विश्वसनीयता में सुधार होगा़ ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलन बेहतर होगा़ दोषों का पता लगाना और उनकी प्रतिक्रिया में तेजी आयेगी़ ग्राहक संतुष्टि और जुड़ाव में वृद्धि होगी़ स्मार्ट ग्रिड पहल और अक्षय ऊर्जा के एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा़
संबंधित खबर
और खबरें