कोडरमा. शनिवार को हुई बारिश से एक बार फिर नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खुल गयी. बारिश के कारण नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड 12 स्थित दूधीमाटी मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं विवेकानंद कॉलोनी के लोगों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया. समाजसेवी विनय सिंह ने कहा कि नाली की व्यवस्था बेहतर नहीं होने और नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति हुई है. नाली जाम होने के कारण घुटनों तक पानी आ जाता है. बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. श्री सिंह ने नगर प्रशासक और उपायुक्त से समस्या का समाधान निकालने की मांग की है. वहीं कॉलोनी के जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू, सुमन प्रसाद, अरविंद कुमार आदि ने बताया कि पानी की निकासी सही तरीके से नहीं होने के कारण मुहल्ले के लोग परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें