जेवर दुकानदार से ठगी कर भागने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने जेवर दुकानदार से ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर जिला भोजपुर बिहार निवासी चंदन कुमार रजक (पिता गुप्ता प्रसाद) के रूप में हुई है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:52 PM
an image

कोडरमा बाजार. पुलिस ने जेवर दुकानदार से ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर जिला भोजपुर बिहार निवासी चंदन कुमार रजक (पिता गुप्ता प्रसाद) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि कोडरमा बाजार स्थित रूपम ज्वेलर्स में 16 नवंबर को दो लोग आये और 1,85,556 रुपये के सोने का जेवर खरीदा. बदले में लगभग 27 ग्राम सोने की चेन दी. झुमरीतिलैया के लैब में जांच कराने पर उक्त चेन नकली पायी गयी. इसके बाद जेवर दुकान संचालक संतोष कुमार सिंह ने कोडरमा थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 244/24 दर्ज कराया था़ दर्ज मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया़ टीम द्वारा जेवर दुकान के सीसीटीवी फुटेज व अन्य सूत्रों के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version