प्राचार्य ने करियर को लेकर बच्चों का किया मार्गदर्शन

अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की रुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन कर सही विषय का चुनाव करने में उनकी मदद करें.

By DEEPESH KUMAR | May 6, 2025 7:33 PM
an image

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा के उपरांत अभिभावकों एवं उनके बच्चों में अपने विषय एवं करियर को लेकर तरह-तरह की दुविधाएं पैदा होती हैं, वे सही विषय का चुनाव करने में अपने आप को असमर्थ पाते हैं. उन्होंने अभिभावकों एवं उनके बच्चों को उनके भविष्य को लेकर सुझाव दिये हैं. प्राचार्य श्री सिंह ने ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से कहा कि आज के बच्चों में अपनी पढ़ाई एवं भविष्य को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रहती है. कुछ बच्चे अपने अभिभावकों एवं दोस्तों के दबाव में आकर दिग्भ्रमित होकर गलत फैसला ले लेते हैं, बाद में उनके पास पश्चाताप के सिवाय कुछ भी नहीं रहता है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की रुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन कर सही विषय का चुनाव करने में उनकी मदद करें. अभिभावकों को चाहिए कि बिना किसी दबाव के अपने बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करें. बच्चे अपने शिक्षकों के संपर्क में हमेशा रहें, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लेते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version