कुलपति ने कॉलेज का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही है.
By DEEPESH KUMAR | May 21, 2025 10:49 PM
चतरा. पूर्व छात्र राजद जिलाध्यक्ष अभिषेक निषाद ने बुधवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नये कुलपति डॉ चंद्रभूषण शर्मा से मुलाकात की. पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान चतरा कॉलेज व महिला कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने में परेशानी हो रही है. इस पर कुलपति ने कॉलेज में नये शिक्षक भेजने की बात कही. साथ ही बहुत जल्द कॉलेज का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही है.
अप्रेंटिसशिप एक्ट पर मॉडल कॉलेज में सेमिनार
चतरा. मॉडल कॉलेज में बुधवार को अप्रेंटिसशिप एक्ट पर जिला नियोजनालय की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मॉडल कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए. जिला कौशल विकास पदाधिकारी संतोष चौधरी ने विद्यार्थियों को रोजगार से संबंधित जानकारी दी. साथ ही प्रेजेंटेंशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिसशिप एक्ट के बारे में बताया. सेमिनार में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन भी कराया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल ने विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सवाल पूछे, जिसका रिसोर्स पर्सन व प्राचार्य ने जवाब दिया. मौके पर प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही यहां मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक्सेल कोर्स के लिए एक अध्ययन केंद्र खोला जायेगा, जिसके लिये महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एमओयू करने पर बात चल रही है. संचालन प्रो राजदेव गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रिचा गोयल ने किया. मौके पर लिपिक शशि मित्तल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .