कोडरमा से सीधे कोयला आपूर्ति का रास्ता साफ, वाई कनेक्शन से बचेगा समय

पूर्व-मध्य रेल और डीवीसी की उच्चस्तरीय बैठक में कोडरमा से जुड़ी बड़ी योजनाओं पर सहमति

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:54 PM
feature

नयी व्यवस्था के तहत कोडरमा से कोयला सीधे केटीपीएस पहुंचाया जायेगा़ कोडरमा. जिले के लिए ऊर्जा और विकास दोनों क्षेत्रों में नयी उपलब्धि होने वाली है़ पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एस सुरेश कुमार की हाजीपुर मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोडरमा से कोयला आपूर्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. बैठक में कोडरमा स्टेशन पर वाई कनेक्शन के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है, जिससे अब रेल इंजनों को मोड़ने में लगने वाला दो-तीन घंटे का समय बचेगा. पहले जहां इंजन की दिशा बदलने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, अब वाई कनेक्शन के जरिये सीधा इंजन को मोड़ा जा सकेगा़ इससे कोयले की आपूर्ति तेज होगी़ बताया जाता है कि नयी व्यवस्था के तहत कोडरमा से कोयला सीधे केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) पहुंचाया जायेगा़ आम्रपाली, कुजू और लातेहार की खदानों से कोयला कोडरमा के ज़रिये झारखंड के बोकारो, चंद्रपुरा, कोडरमा और पश्चिम बंगाल के मेजिया व रघुनाथपुर स्थित डीवीसी प्लांटों तक आसानी से जा सकेगा़

डीपीआर हो रहा तैयार, शीघ्र शुरू होगा निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version