सुरक्षित माने वाले अपार्टमेंट में चोरी से उठे सवाल

अब तक सुरक्षित माने जाने वाले अपार्टमेंट कल्चर में भी अपराधियों ने सेंध लगा दी है़ झुमरीतिलैया शहर के विशुनपुर रोड फूटानी चौक पर बने गंगोत्री अपार्टमेंट में गत सोमवार को हुई चोरी की घटना ने कई तरह के सवाल उठा दिये हैं.

By PRAVEEN | April 10, 2025 9:35 PM
an image

कोडरमा. अब तक सुरक्षित माने जाने वाले अपार्टमेंट कल्चर में भी अपराधियों ने सेंध लगा दी है़ झुमरीतिलैया शहर के विशुनपुर रोड फूटानी चौक पर बने गंगोत्री अपार्टमेंट में गत सोमवार को हुई चोरी की घटना ने कई तरह के सवाल उठा दिये हैं. खासकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहा है़ शहर के लोगों का कहना है कि पहले चोर सुनसान व साइड जगहों पर बने मकान को निशाना बना चोरी की घटना को अंजाम देते थे, पर इस बार ऐसे जगह में चोरी हुई जहां घनी आबादी है और वहां सुरक्षा को लेकर दावे भी किये जाते हैं. इस चोरी की घटना ने पुलिस के लिए भी चुनौती बढ़ा दी है़ हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अपराधियों की तलाश कर रही है़ पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा कर सकती है, लेकिन जिस तरह दिन-दहाड़े घटना हुई उससे कई तरह के सवाल उभर कर सामने आ रहा है़ सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शहर में बने अधिकतर अपार्टमेंट में जैसी सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए वैसी नहीं रहती़ यही नहीं जिस गंगोत्री अपार्टमेंट में चोरी की वारदात हुई, उसका गार्ड तो घटना के समय से एक घंटा पहले से वहां से गायब था़ ऐसे में इस पर भी सवाल उठ रहा है़ इसके अलावा चोरों ने गंगोत्री अपार्टमेंट से पहले जेके टावर में भी चोरी का प्रयास किया़ हालांकि, वे सफल नहीं हुए. पुलिस के लिए यह मामला इसलिए भी चुनौती भरा है क्योंकि जिस अपार्टमेंट में कई फ्लैट हैं, वहां दो फ्लैट में चोरी हो गयी और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी़ ऐसे में पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि अपराधी जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोडरमा जंक्शन पर उतरे और यहां से फूटानी चौक पर जाकर घटना को अंजाम दिया और कुछ देर बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पकड़कर फरार भी हो गये. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी है़ ज्ञात हो कि चोरों ने गंगोत्री अपार्टमेंट में रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी वेद प्रकाश सिंह के फ्लैट के अलावा एक अन्य बैंक कर्मी अविनाश के फ्लैट को निशाना बनाते हुए लाखों का जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली है़

विशुनपुर रोड में लगातार हो रही चोरियां

तिलैया थाना क्षेत्र का विशुनपुर इलाका हमेशा से ही चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है. यहां के लोगों द्वारा पूर्व में सुरक्षा के मद्देनजर विशुनपुर रोड में पुलिस चौकी की मांग कई बार की जा चुकी है़ बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने विशुनपुर रोड पर छह पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग भी की थी़ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आश्वासन के बावजूद इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की गयी, जिसका फायदा चोरों ने एक बार फिर उठाया और दिन-दहाड़े घटना को अंजाम दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version