कोडरमा. अब तक सुरक्षित माने जाने वाले अपार्टमेंट कल्चर में भी अपराधियों ने सेंध लगा दी है़ झुमरीतिलैया शहर के विशुनपुर रोड फूटानी चौक पर बने गंगोत्री अपार्टमेंट में गत सोमवार को हुई चोरी की घटना ने कई तरह के सवाल उठा दिये हैं. खासकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहा है़ शहर के लोगों का कहना है कि पहले चोर सुनसान व साइड जगहों पर बने मकान को निशाना बना चोरी की घटना को अंजाम देते थे, पर इस बार ऐसे जगह में चोरी हुई जहां घनी आबादी है और वहां सुरक्षा को लेकर दावे भी किये जाते हैं. इस चोरी की घटना ने पुलिस के लिए भी चुनौती बढ़ा दी है़ हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अपराधियों की तलाश कर रही है़ पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा कर सकती है, लेकिन जिस तरह दिन-दहाड़े घटना हुई उससे कई तरह के सवाल उभर कर सामने आ रहा है़ सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शहर में बने अधिकतर अपार्टमेंट में जैसी सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए वैसी नहीं रहती़ यही नहीं जिस गंगोत्री अपार्टमेंट में चोरी की वारदात हुई, उसका गार्ड तो घटना के समय से एक घंटा पहले से वहां से गायब था़ ऐसे में इस पर भी सवाल उठ रहा है़ इसके अलावा चोरों ने गंगोत्री अपार्टमेंट से पहले जेके टावर में भी चोरी का प्रयास किया़ हालांकि, वे सफल नहीं हुए. पुलिस के लिए यह मामला इसलिए भी चुनौती भरा है क्योंकि जिस अपार्टमेंट में कई फ्लैट हैं, वहां दो फ्लैट में चोरी हो गयी और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी़ ऐसे में पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि अपराधी जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोडरमा जंक्शन पर उतरे और यहां से फूटानी चौक पर जाकर घटना को अंजाम दिया और कुछ देर बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पकड़कर फरार भी हो गये. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी है़ ज्ञात हो कि चोरों ने गंगोत्री अपार्टमेंट में रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी वेद प्रकाश सिंह के फ्लैट के अलावा एक अन्य बैंक कर्मी अविनाश के फ्लैट को निशाना बनाते हुए लाखों का जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली है़
संबंधित खबर
और खबरें