सतगावां. थाना क्षेत्र के माधोपुर में गत चार जुलाई को हुई सनोज पांडेय (पिता-स्व सुरेश पांडेय) की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में माधोपुर के पांडेयटोला निवासी अनिल पांडेय (पिता-स्व लटन पांडेय), कंचन देवी (पति-पप्पू पांडेय) व अंजलि कुमारी (पिता-अनिल पांडेय) शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी धनबाद के चिरकुंडा से हुई है. अंजलि मुख्य आरोपी अनिल पांडेय की बेटी है, जबकि कंचन साली बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार गत चार जुलाई को माधोपुर में सनोज पांडेय को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद सनोज का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा था. घटना को लेकर सनोज के भाई अनुज पांडेय के फर्द बयान पर पुलिस ने सात जुलाई को थाना में कांड संख्या 62/25 दर्ज किया था. इस बीच इलाज के क्रम में सनोज की रिम्स में मौत हो गयी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त पाये गये सात आरोपियों में पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग लड़की को पकड़कर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह देवघर भेजा गया है. मामले में पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को सूचना मिली कि ये धनबाद जिला अंतर्गत चिरकुंडा थाना के सोनार डंगाल, कुदरा मंदिर के पास देखे गये हैं. सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम ने चिरकुंडा में छापामारी की गयी और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार अनिल का है आपराधिक इतिहास: पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में गिरफ्तार अनिल पांडेय का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्व सतगावां थाना में कांड संख्या 7/09, 9/09, 50/11, 60/11 के अलावा चंद्रदीप (जमुई जिला) थाना कांड संख्या 67/11 दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें