मुहर्रम को लेकर तिलैया थाना में शांति समिति की बैठक

मुहर्रम पर्व को लेकर तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | June 30, 2025 9:27 PM
feature

झुमरीतिलैया. मुहर्रम पर्व को लेकर तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार व थाना प्रभारी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का संकल्प लिया. प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर ध्यान नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे. मौके पर अरशद खान, सलीम, इशाक मियां, घनश्याम तुरी, सलीम उर्फ लड्डू, झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, कांग्रेस नेता पिंकू सहाय, शाहिद अंसारी, करमा मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, अशरफ मियां, वार्ड पार्षद मो मुस्लिम, असनाबाद मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष ग़ालिब हुसैन, टिंकू, चुन्नू मंसूरी, इरफान, शाहनूर, इजरायल, साबिर, रिजवान खान, जुबैर खान व सलीम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version