झुमरीतिलैया. मुहर्रम पर्व को लेकर तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार व थाना प्रभारी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का संकल्प लिया. प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर ध्यान नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे. मौके पर अरशद खान, सलीम, इशाक मियां, घनश्याम तुरी, सलीम उर्फ लड्डू, झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, कांग्रेस नेता पिंकू सहाय, शाहिद अंसारी, करमा मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, अशरफ मियां, वार्ड पार्षद मो मुस्लिम, असनाबाद मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष ग़ालिब हुसैन, टिंकू, चुन्नू मंसूरी, इरफान, शाहनूर, इजरायल, साबिर, रिजवान खान, जुबैर खान व सलीम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें