कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया़ मेले में जिले में संचालित विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय गांधी उवि झुमरीतिलैया, सीएच प्लस 2 उवि झुमरीतिलैया, ग्रिजली पब्लिक स्कूल गुमो, उत्क्रमित राजकीय उवि उरवां एवं झारखंड कस्तूरबा आवासीय बालिका उवि चंदवारा में अध्ययनरत लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ मौके पर बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न विषयों पर विविध रचनात्मक एवं कलात्मक शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शित किया. शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विजेताओं को महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी एवं प्राचार्या डॉ मृदुला भगत द्वारा पुरस्कृत किया गया़ इससे पहले प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पंकज कुमार पांडेय, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, डॉ पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार, मनीष कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव आदि मौजूद थे़ संचालन सौरभ शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन संजीत कुमार ने किया़
संबंधित खबर
और खबरें