विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस आज, होगी दौड़ प्रतियोगिता

अखिल भारतीय विद्यार्थी इकाई द्वारा बुधवार को 77वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

By VIKASH NATH | July 8, 2025 5:56 PM
feature

8कोडपी12 जानकारी देते परिषद के लोग. प्रतिनिधि कोडरमा. अखिल भारतीय विद्यार्थी इकाई द्वारा बुधवार को 77वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत दौड प्रतियोगिता से की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस पर सात बजे जेजे कॉलेज परिसर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में भारी संख्या में युवाओं को भाग लेने की अपील की है. कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से होगी. जिला संयोजक अतुल आनंद ने कहा की हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का हिस्सा हैं. नौ जुलाई को हम 77वां स्थापना दिवस मना रहे हैं, यह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मविश्लेषण और उत्तरदायित्व के निर्वहन का अवसर भी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल छात्रहित का संगठन नहीं, बल्कि देशहित की दिशा में कार्यरत एक विचारधारा है. मौके पर विभाग संयोजक विजय झा, जिला संगठन मंत्री नितेश कुमार, आकाश कुमार, सुधांशु यादव, आकाश रावत, राहुल राज, सुभाष यादव, रितु कुमारी, सुभाष मेहता, अंकित कुमार, सन्नी रजक, राहुल कुमार मेहता, जेनिश गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version