नादकरी ग्राम में जला ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीण चार दिनों से अंधेरे में

प्रखंड के जामू पंचायत अंतर्गत ग्राम नादकरी के ग्रामीण पिछले चार दिन से बिजली संकट झेल रहे हैं.

By ANUJ SINGH | July 31, 2025 9:18 PM
an image

मरकच्चो. प्रखंड के जामू पंचायत अंतर्गत ग्राम नादकरी के ग्रामीण पिछले चार दिन से बिजली संकट झेल रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व ट्रांसफॉर्मर जल गया. उसके बाद से ही गांव में अंधेरे में है. इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बिजली ठप होने से बच्चों, वृद्धों, मरीजों और छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव बेरहवा जंगल से सटा हुआ है. ऐसे में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. बरसात में विषैले जीव-जंतु भी निकलते हैं. ग्रामीणों ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर गांव में जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. आवेदन में हाजरा खातून, इस्राइल अंसारी, मनुवर अंसारी, लैला खातून, शाहिद अंसारी, हसनैन रजा, अफजल अंसारी, साबिर अंसारी, सखावत अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version